September 22, 2024

पाकिस्‍तान की फायरिंग में 3 भारतीय नागरिकों की मौत

कोरोना काल में भी पाकिस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बात नहीं आ रहा है और वह लगातार जम्मू एवं कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है। यहां के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से रात भर की गई गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार शाम को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के खारी करमारा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना द्वारा चलाए गए गोले की चपेट में आने से पिता, मां और बेटे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

भारत देगा करारा जवाब

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार की शाम करीब 7.20 बजे पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा के साथ-साथ गुलपुर क्षेत्र में अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के साथ गोले दागे। प्रवक्ता ने कहा, “पाकिस्तान ने खारी करमारा क्षेत्र में भी भारी मात्रा में गोलाबारी की। पाकिस्तान के इस संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सेना करारा जवाब दिया है।”

पाकिस्तान ने इस साल जनवरी से जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 2,400 से अधिक संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com