September 22, 2024

यूपी, महाराष्ट्र की दो सड़क दुर्घटनाओं में सात प्रवासी मजदूरों की मौत, 32 घायल

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात प्रवासी मजदूरों की मौत होने की रिपोर्ट मिली है। उत्तर प्रदेश के महोबा में मिनी ट्रक का टायर फटने से तीन महिलाओं की जान चली गई और 17 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर, महाराष्ट्र के यवतमाल में ट्रक-बस की भिड़ंत में चार लोग मर गए और 15 लोग घायल हो गए।

महोबा में तीन महिलाओं की मौत

महोबा की दुर्घटना कमलपुरा गांव में सोमवार की देर रात हुई। मिनी ट्रक मध्य प्रदेश के छतरपुर के एक क्रशर से सामान लेकर जा रहा था। वाहन में 22 प्रवासी मजदूर भी सवार हो गए। टायर फटने के कारण वाहन पलट गया जिससे मजदूर क्रशर के मैटीरियल में दब गए। इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई।

सूचना पाकर जिला प्रशासन के अधिकारी दुर्घटना के कुछ समय बाद मौके पर पहुंच गए और उन्होंने क्रेन मंगाकर बचाव कार्य शुरू किया। महोबा के पुलिस अधीक्षक एम. एल. पाटीदार बताया कि ट्रक ड्राइवर मैटीरियल के साथ दिल्ली से आ रही सवारियों को ले जा रहा था। ट्रक टायर फटने से पलट गया।

महाराष्ट्र में बस-ट्रक भिड़े

दूसरी ओर, आज सुबह महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक और एक बस में भिड़ंत हो गई। बस शोलापुर से झारखंड जा रही थी। दुर्घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com