September 22, 2024

पाकिस्तान सीमा पर 40 मीटर लंबी सुरंग मिली, बीएसएफ ने किया बड़ा खुलासा

बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग का पता चला है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि नगरोटा एनकाउंटर में शामिल आतंकवादियों ने 30-40 मीटर लंबी सुरंग का इस्तेमाल किया क्योंकि यह एक ताजा बनाई सुरंग है। बीएसएफ जम्मू के आईजी, एस एस जामवाल का कहना है कि हमारा मानना है कि उनके पास एक गाइड था जो उन्हें हाइवे तक ले गया।

https://twitter.com/ANI/status/1330494200916283392

इस सुरंग के पास कराची पाकिस्तान में बने प्लास्टिक के कट्टे मिले हैं। भूमिगत सुरंग को एक गश्ती दल ने खोजा। 

सुरक्षाबलों ने कहा है कि इसी हफ्ते जम्मू-श्रीनगर हाइवे के पास नगरोटा टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से ही भारत में घुसपैठ की थी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार से ही सीमा पर एंटी टनलिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीमा पर ऐसी अवैध सुरंगों का पता लगाया जा रहा है। बीएसएफ के साथ आर्मी और पुलिस के जवान भी इसमें लगे हैं। 

इस साल अगस्त में सांबा के सीमावर्ती गांव बैन ग्लाड की सीमा पर एक सुरंग मिली थी। सीमा से 50 मीटर दूर मिली इस सुरंग में पाकिस्तान निर्मित बोरियां बरामद हुई थीं, जिनमें बालू (रेत) भरी हुई थी। यह सुरंग शून्य रेखा से लगभग 150 गज लंबी थी। सुरंग के मुहाने को सैंडबैग द्वारा बंद किया गया था। इससे पहले भी सीमा से सटे कई इलाकों में सुरंग मिल चुकी हैं।

पाकिस्तान ने भारत के इस दावे को खारिज किया है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद जम्मू कश्मीर में स्थानीय चुनावों से पहले वहां हमलों की साजिश रच रहा है। शनिवार को ही भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com