September 23, 2024

ब्लैक फंगस का कहर: अब तक 40,845 लोग हुए संक्रमित, 3,129 लोगों की मौत, ये है बड़ी वजह

देश में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के कुल 40,845 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस संक्रमण के चलते 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय मंत्रिसमूह की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करने वाले हर्षवर्धन ने सदस्यों को बताया कि कुल संक्रमितों में से 34,940 (85.5 प्रतिशत) को कोविड संक्रमण और 26,187 (करीब 64.11 प्रतिशत) मरीजों को मधुमेह रोग था जबकि 21,523 (52.69 प्रतिशत) संक्रमितों को स्टेरॉयड दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 13,083 (32 प्रतिशत) लोग 18-45 साल के आयुवर्ग के और 17,464 (42 प्रतिशत) लोग 45-60 वर्ष के आयुवर्ग के थे जबकि 10,082 (24 प्रतिशत) लोगों की आयु 60 साल से ज्यादा थी।

वहीं कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में हर्षवर्धन ने कहा, ”भारत कोविड-19 टीकाकरण में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए अब तक लगाई जा चुकी खुराकों के मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है। अमेरिका ने 14 दिसंबर, 2020 से कोविड के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया, जबकि भारत में 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।”

बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि कोविड टीकाकरण की नयी नीति के तहत केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीके खरीदकर 75 फीसदी टीकों की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है। सोमवार को सुबह आठ बजे तक विभिन्न श्रेणियों के तहत लोगों को 32,36,63,297 टीके लगाए जा चुके हैं।

हर्षवर्धन ने कोविड-19 की रोकथाम के भारत के प्रयासों के बारे में भी बताया। बयान के अनुसार, मंत्री समूह ने कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों और समुचित आचरण के पालन पर जोर दिया।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com