हरियाणा: 43 साल की शादी का अंत! बुजुर्ग दंपती ने 3.07 करोड़ के समझौते के साथ लिया तलाक

पति ने बेची जमीन और फसल, हाईकोर्ट के आदेश से हुआ समझौता
करनाल: हरियाणा के करनाल में 43 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया, जब 73 साल की पत्नी और 69 साल के पति ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के लिए पति ने अपनी जमीन और फसल बेचकर 3.07 करोड़ रुपये का स्थायी गुजारा भत्ता पत्नी को दिया। हाईकोर्ट के मध्यस्थता केंद्र में यह मामला 4 नवंबर 2024 को सुलझा और जस्टिस सुधीर सिंह व जसजीत सिंह बेदी की बेंच ने इस समझौते को मंजूरी दी।
पति ने 2.16 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और गन्ने व अन्य फसलों की बिक्री से 50 लाख रुपये नकद पत्नी को दिए। कोर्ट ने साफ किया कि इस रकम के बाद पत्नी या बच्चे पति की संपत्ति पर कोई दावा नहीं कर सकते।