September 22, 2024

देश में आए कोरोना के 46,148 नए मामले, एक्‍टिव केसों की संख्‍या भी 6 लाख से हुई कम

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 46,148 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामले की संख्या 5,72,994 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 979 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्‍या 3,96,730 हो गई है। इसी के साथ देश में कुल मामले: 3,02,79,331, कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 2,93,09,607 और 5,72,994 सक्रिय मामले बचे हुए हैं।

देश में अब कोरोना से ठीक होने वालों की रिकवरी दर: 96.80% हो गई है। इसके साथ ही भारत ने कोरोना के टीकों की 32,36,63,297 खुराक दी और अमेरिका को पछाड़ दिया है, जहां पर अभी तक 32,33,27,328 कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 17,21,268 लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में कल यानी रविवार 27 जून को कोरोना वायरस के लिए 15,70,515 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,63,71,279 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com