47 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती दिसंबर से होगी शुरू
यूपी में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए यूपी डीजीपी के भेजे पुलिस भर्ती प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगा दी है। दिसम्बर में इनकी भर्तियां शुरू होने की संभावना है। सरकार से जुड़े उच्चस्थ वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक डीजीपी ने कई महीने पहले 42 हजार सिपाही और 5 हजार दारोगाओं की भर्तियों का प्रस्ताव सरकार को भेजा था।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो पुलिस भर्ती प्रक्रिया सपा सरकार के अंतिम वर्ष से ही शुरू हो चुकी थी लेकिन चुनावी साल होने के कारण इसकी फाइल अटक गई थी। पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती के लिए कड़े नियम बनाए हैं। भर्ती स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
सभी कैंडिडेट की लिखित परीक्षा के साथ ही स्क्रीनिंग भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसके अलावा दौड़ के दौरान भी माइक्रो चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे पारदर्शिता लाई जा सके। सिपाहियों के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही मेडिकल और शारीरिक परीक्षा पास करना होगा लेकिन इंटरव्यू नहीं होगा।