September 21, 2024

कोरोना की दवाई बनाने वाली कंपनी में आग लगने से 5 की मौत; सुरक्षित हैं दवाईयां

पुणे/देहरादून: पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में गुरुवार को आग लग गई। इस हादसे में सीरम इंस्टीट्यूट के पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की नई इमारत में लगी आग को दोपहर से ही बुझाने का प्रयास शुरु हो गया था, जिसे अब जाके काबू में किया गया।

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार दोपहर को लगी आग से अफरातफरी मच गई है। सीरम इन्स्टिट्यूट के इमारत की दूसरी मंजिल पर ये आग लगी है। आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर ही शुरू हो गया था।

दमकल विभाग के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से तकरीबन 2:30 बजे आग लगने की खबर मिली थी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची है। आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।  

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है। आग नए प्लांट में लगी, जहां पर अभी वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हुआ है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार भी इस घटना के बाद एक्टिव मोड में है। सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

इस हादसे पर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हमें अभी कुछ परेशान करने वाले अपडेट मिले हैं। दुर्भाग्य से घटना में कुछ लोगों की जान गई है। हमें गहरा दुख हुआ है और मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com