September 22, 2024

ईद स्पेशल: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत मस्जिदें, जानें इनकी खासियत

मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार ईद आने वाला है. ऐसे में हर कोई त्योहार के जश्न में डूबने को तैयार है. ईद के दिन नए-नए कपड़े पहनकर लोग अल्लाह की इबादत करने अपनी नजदीकी मस्जिदों में पहुंचेंगे. नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे के गले लगकर खुशी से त्योहार मनाएंगे. इसी कड़ी में आपको बताते हैं दुनियाभर में मशहूर उन खूबसूरत मस्जिदों के बारे में जहां लाखों लोग एक साथ बैठकर नमाज अदा कर सकते हैं.

ईद स्पेशल: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत मस्जिदें, जानें इनकी खासियत

नूर अस्थाना मस्जिद (कजाकिस्तान)-
कजाकिस्तान की नूर अस्थाना मस्जिद का निर्माण साल 2008 में हुआ था. इस मस्जिद को बनाने में कांच का काफी इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है. मस्जिद का रंग सुनहरा है. यह सेंट्रल एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद है.

ईद स्पेशल: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत मस्जिदें, जानें इनकी खासियत

शेख जैयद ग्रैंड मस्जिद (आबु धाबी)-
शेख जैयद आबू धाबी (यूएई) की सबसे बड़ी मस्जिद है. मस्जिद का गुंबद इसे ज्यादा आकर्षक बनाता है. मस्जिद में कुल 82 गुंबद है. इस मस्जिद को बनाने में 600 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे. साल 2007 में बनी इस मस्जिद को बनने में 11 साल लगे थे.

ईद स्पेशल: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत मस्जिदें, जानें इनकी खासियत

सुल्तान अहमद मस्जिद (इस्तानबुल)-
इस्तानबुल की इस मस्जिद को ब्लू मस्जिद भी कहा जाता है. इस मस्जिद का इतिहास काफी पुराना है. मस्जिद को ऑटोमन एंपायर खिलाफत उस्मानिया के दौर में 1609 में बनाया गया था. मस्जिद के गुंबदों में नीले रंग के टाइल्स लगी हुई हैं, इसी वजह से इसे ब्लू मस्जिद कहा जाता है.

ईद स्पेशल: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत मस्जिदें, जानें इनकी खासियत

बादशाही मस्जिद (लाहौर)-
बादशाही मस्जिद पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है. इस मस्जिद को 1673 में मुगल सम्राट औरंगजेब ने बनवाया था. यह मस्जिद मुगल काल के सौंदर्य और भव्यता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. पाकिस्तान की इस दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद में एक साथ 55000 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं.

ईद स्पेशल: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खूबसूरत मस्जिदें, जानें इनकी खासियत

मस्जिद-ए-नबवी (सऊदी अरब)-
मस्जिद-ए-नबवी यह मस्जिद सऊदी अरब के शहर मदीना में है. इस मस्जिद को दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में गिना जाता है. इस मस्जिद में 1000000 लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com