September 22, 2024

73 दिन बाद देश में 8 लाख से कम हुए एक्‍टिव केस, देश में पॉजिटिविटी रेट 3.24%

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना महामारी के 62,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हो गई है। इतने ही समय में 1,587 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है।

88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 2,85,80,647 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है। इसके साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 हुआ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हुए हैं। जिससे देश में पॉजिटिविटी रेट 3.24% हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,29,476 सैंपल टेस्ट किए गए, बृहस्‍पतिवार तक कुल 38,71,67,696 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com