November 28, 2024

केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 1 जुलाई से आएगा बड़ा उछाल, सालाना बढ़ जाएगी 27,312 सैलरी

Rupees

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आखिरकार बड़ी खुशखबरी आ गई है. 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा, ये पता चल गया है. महंगाई के आंकड़े आ गए हैं. बड़ी बात ये है कि अभी तक महंगाई के आंकड़ों से लग रहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों का DA 3 या 4 प्रतिशत बढ़ेगा. लेकिन, अब तेजी से बढ़ते इंडेक्स ने इशारा दिया है कि इसमें 5 प्रतिशत का भी उछाल आ सकता है.

इसके लिए मई 2022 के आने वाले महंगाई के आंकड़े को देखना होगा. हालांकि, अप्रैल 2022 के लिए जो AICPI इंडेक्स के नंबर्स आए हैं उससे साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कम से कम 4 प्रतिशत का इजाफा होना तय है.

कितना रहा AICPI इंडेक्स?

अप्रैल 2022 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इसमें 1.7 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है. अप्रैल में इंडेक्स का कुल नंबर 127.7 रहा है. मार्च में महंगाई का आंकड़ा 126 पर था. फरवरी के नंबर्स से देखें तो अप्रैल तक इंडेक्स 2.7 प्वाइंट चढ़ चुका है. महंगाई भत्ते में इजाफा इन्हीं नंबर्स के आधार पर होता है. इंडेक्स महंगाई की चाल के हिसाब से चलता रपहता है. अगर इसमें इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ता बढ़ता ही है.

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन, 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अगर 4 प्रतिशत का इजाफा होता है तो ये 38 प्रतिशत पहुंच जाएगा. इससे उनकी सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा. 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 38 प्रतिशत हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 8640 रुपए होगा.

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी              18,000 रुपए
  2. मौजूदा महंगाई भत्ता (34 प्रतिशत)    6120 रुपए प्रति माह
  3. नया महंगाई भत्ता (38 प्रतिशत)        6840 रुपए प्रति माह
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                6840- 6120 = 720 रुपए प्रति माह
  5. सालाना सैलरी में इजाफा                720X12= 8640 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

  1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी               56900 रुपए
  2. नया महंगाई भत्ता (34 प्रतिशत)         19346 रुपए माह
  3. अबतक महंगाई भत्ता (31 प्रतिशत)    21622 रुपए प्रति माह
  4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                 21622-19346= 2276 रुपए प्रति माह
  5. सालाना सैलरी में इजाफा                  2276 X12= 27,312 रुपए

लेबर मिनिस्ट्री जारी करती है आंकड़े

अगले महंगाई भत्ते का ऐलान जुलाई के बाद ही होगा. इससे पहले AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से अंदाजा लगता है कि महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. इंडेक्स में फरवरी के बाद से लगातार उछाल आ रहा है. ऐसे में DA Hike 4 प्रतिशत होना तय लग रहा है. All India Consumer Price Index के आंकड़े श्रम और श्रम मंत्रालय ने देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर लिए हैं. इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. AICPI हर महीने की आखिरी कामकाजी दिन को जारी किया जाता है.