September 22, 2024

देश में आए कोरोना के 8,635 नए मामले, अबतक 39,50,156 को लगी वैक्‍सीन

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 8,635 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,07,66,245 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 94 नई मौतों के बाद कुल मरने वालों की संख्या 1,54,486 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,63,353 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,04,48,406 है। इसके साथ ही देश में कुल 39,50,156 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

भारत में राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 97.05 प्रतिशत है, जबकि मृत्‍यु मामलों की दर 1.43 प्रतिशत है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल यानि शनिवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 19,77,52,057 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,59,422 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

भारत की COVID-19 टैली ने पिछले साल 7 अगस्त को 20-लाख, 23 अगस्त को 30-लाख का अंक, 5 सितंबर को 40-लाख का अंक और 16 सितंबर को 50-लाख का आंकड़ा पार किया था।

यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया।

94 नए लोगों में महाराष्ट्र से 27, छत्तीसगढ़ से 5, केरल से 17, पंजाब से 1, पश्चिम बंगाल से 6, दिल्ली से 3, तमिलनाडु से 7, उत्तर प्रदेश से 4 शामिल हैं।

इस महामारी से होने वाली कुल 1,54,486 मौतों में से सबसे अधिक 51,109 महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद तमिलनाडु (12,363), कर्नाटक (12,220), दिल्ली (10,856), पश्चिम बंगाल (10,179), उत्तर प्रदेश (8,662) और आंध्र प्रदेश (7,154) हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com