September 22, 2024

हरिद्वार पंचायत चुनाव में 88 फीसदी मतदान, 28 सितम्बर को होगी मतगणना

हरिद्वार। हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को करीब 88 फीसदी मतदान हुआ है। करीब साढ़े सौ हजार उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। 28 सितम्बर को मतगणना होगी।

सोमवार को ग्राम प्रधान के 318 पदों पर 2070 उम्मीदवार, जिला पंचायत की 44 सीटों पर 462 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत के 221 सदस्यों के लिए 1535 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3722 पदों पर 4684 उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं ने मतदान किया।

सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। शांम पांच बजे के बाद किसी को भी मतदान केन्द्र के अंदर नहीं जाने दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में रात तक मतदान चलता रहा। चुनाव के चलते सुबह ही पश्चिमी उत्तरप्रदेश से लगती सीमा को बंद कर दिया गया था। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और डीआईजी डॉ० योगेन्द्र सिंह रावत ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

पीएसी के अलावा कोतवाली और थाने की फोर्स मतदान केन्द्रों पर तैनात रही। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बुधवार को मतगणना की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com