देश में कोरोना के आए 9 हजार मामले, 87 की मौत, 75 लाख को लगी वैक्सीन
पिछले साल मार्च से कोरोना ने भारत में प्रवेश किया और 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली। एक साल आने को हैं, लेकिन कोरोना अभी भी देश में बना हुआ है। हालांकि भारत ने वैक्सीन तैयार करते हुए 16 जनवरी से टीकाकरण भी शुरू कर दिया है। भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9,309 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौतें हुई हैं।
आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि देश में कोरोना थोड़ा कमजोर पड़ा है, लेकिन सरकार अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 15,858 है, जोकि थोड़ी राहत देने वाली जरूर है।
देश में अभी तक कोरोना के कुल मामले 1,08,80,603 है। वहीं इस बीमारी से 1,05,89,230 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि 1,55,447 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अभी भी कोरोना के कुल 1,35,926 सक्रिय मामले है। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के बाद अभी तक कुल 75,05,010 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,47,89,784 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,65,944 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
मिजोरम में आया सिर्फ एक केस
मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 नया मामला सामने आया। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,391 है जिसमें 21 सक्रिय मामले, 4,361 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 9 मौतें शामिल हैं।
मणिपुर में नए 7 मामले
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 7 नए मामले सामने आए हैं और उपचार के बाद 3 लोग डिस्चार्ज हुए। यहां पर कुल मामले 29,155, कुल डिस्चार्ज 28,729, कुल मृत्यु 373 और सक्रिय मामलों की संख्या 53 है।
महाराष्ट्र से आए 3,297 नए केस
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3,297 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही 6,107 डिस्चार्ज और 25 मौतें दर्ज की गई है। भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले यहां से ही आए हैं। महाराष्ट्र में अभी तक कुल मामले 20,52,905, कुल ठीक होने वालों की संख्या 19,70,053, सक्रिय मामले 30,265 और अभी तक मरने वालों की तादाद 51,415 हो चुकी है।