भारत में पिछले 24 घंटे में आए 9,121 नए मामले, 81 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,121 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,25,710 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 81 नई मौतों के बाद इस महामारी से मरने वालों की तादाद 1,55,813 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,36,872 है और इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,06,33,025 है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि देश में कुल 87,20,822 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,73,32,298 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,15,664 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
दिल्ली में 41 नए मामले, 2 की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के 141 नए मामले, 134 रिकवरी और दो मौतें रिपोर्ट हुई हैं। यहां पर कुल पॉजिटिव मामले 6,37,087, कुल रिकवरी 6,25,158, कुल मृत्यु 10,893 और सक्रिय मामलों की संख्या 1,036 है।
मिजोरम में मिले 3 मरीज
मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,395 है जिसमें 18 सक्रिय मामले, 4,367 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।
झारखंड में आए 38 नए केस
झारखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 38 नए मामले सामने आए। उपचार के बाद 33 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। यहां पर कुल मामले 1,19,354, कुल डिस्चार्ज 1,17,806, कुल मृत्यु 1,084 और सक्रिय मामलों की संख्या 464 है।