November 25, 2024

आर्यन छात्र संगठन ने मनाया अपना 12 वा स्थापना दिवस

58099374 02d1 4194 800b c09586123090

आर्यन छात्र संगठन की 12वे स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आयोजन किया गया। आज प्रथम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष सुमित नेगी ,प्रदेश महासचिव भगवती प्रसाद एवं संस्थापक राकेश नेगी ने प्रदेश भर से आए हुए जिला कार्यकारिणी सदस्यों के साथ जिलावार बैठक की। जिसमें प्रत्येक जनपद में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इसको लेकर चर्चा हुई। जिलावार बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आर्यन छात्र संगठन 14 नवंबर स्थापना दिवस का कार्यक्रम अगले वर्ष से प्रदेश भर के सभी जनपदों में मनाएगा।

मुख्य अतिथि उपेंद्र थापली, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण विष्ट ,अध्यक्ष अजय कोठियाल ,संगठन के संस्थापक राकेश नेगी,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित नेगी ,संगठन के प्रदेश महासचिव भगवती प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारयों द्वारा दीप प्रज्वलन कर द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 100 से अधिक सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जनपद उत्तरकाशी ,चमोली, रुद्रप्रयाग पौड़ी, टिहरी, देहरादून,अल्मोड़ा,चंपावत एवं पिथौरागढ़ के कार्यकर्ताओं रहे। अध्यक्ष अजय कोठियाल ने कार्यक्रम में कहा की वो संगठन को प्रदेशभर में मजबूत करने के लिए पूर्णतया आर्यन में होकर आर्यन छात्र संगठन में संरक्षक के रूप में अपना योगदान हमेशा देते रहेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेंद्र छापली ने संगठन को 12वे स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की संगठन को सामाजिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देना चाहिए । प्रदेश अध्यक्ष सुमित नेगी ने संगठन की उपलब्धियों गिनाते हुए बताया कि संगठन ने पिछले 3 वर्षों में आर्यन अनाज बैंक ,आर्यन ब्लड बैंक एवं आर्यन बुक बैंक की स्थापना की है। संगठन तेजी के साथ कार्य कर रहा है और भविष्य में बैंक योजना को प्रदेश भर में लागू किया जाएगा।

कार्यक्रम का समापन करते हुए आर्यन छात्र संगठन के संस्थापक राकेश नेगी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश वासियों को आर्यन संगठन के स्थापना दिवस एवं बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। नेगी ने कहा कि अगले वर्ष से बाल दिवस और आर्यन संगठन के स्थापना दिवस पर राज्य भर में भव्य आयोजन किए जाएंगे l

संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह बर्त्वाल ने कहा कि संगठन की विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है, और जल्द इसका असर भी दिखेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *