September 22, 2024

बड़ी ख़बरः पढ़िये…. महारानी की जनसभा में क्यों भड़के भाजपा जिला अध्यक्ष

लम्बगांवः टिहरी संसदीय सीट पर भाजपा का प्रचार अभियान अपने उत्कर्ष पर है। इस बार भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह अपने संसदीय सीट की खाक छान रही है। महारानी इससे पहले चुनाव प्रचार में इतनी सक्रिय नहीं दिखी जितनी इस बार है। महारानी माला राज्य लक्ष्मी अपने प्रचार के सिलसिले में प्रतापनगर विधानसभा में हैं। लम्बगांव में महारानी ने रोड़ शो निकाल कर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान पत्रकार वार्ता में महारानी ने क्षेत्र के विकास की बात कही और राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का भी वायदा किया। लेकिन इस बीच जब पत्रकारों ने महारानी से डोबरा-चांटी पुल निर्माण से संबंधित सवाल किये तो वह कोई जबाव नहीं दे पाई। इस पर उनसे पूछा गया कि क्षेत्र में जनता आपका विरोध कर रही है। इस सवाल से भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नेगी पत्रकारों पर भड़क गये और पत्रकारों को ऐसे सवाल नहीं पूछने की हिदायत दी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि महारानी को भाजपा नेता गुमराह करते हैं। उन्हें क्षेत्र से दूर रखते हैं। इस बार चुनाव हो रहे तो भाजपा नेता महारानी को बकायदा गांव-गांव घुमा रहे हैं। जबकि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान भी क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय जनता की परेशानी को समझना चाहिए था।

प्रतापनगर पहुंच भावुक हुई महारानी

भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह जब अपने प्रचार के दौरान प्रतापनगर पहुंची तो वह काफी भावुक नजर आई। स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए महारानी ने उन्होंने अपना आशीर्वाद देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने प्रतापनगर में स्थित बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन किये। गौरतलब है कि प्रतापनगर को 1877 में टिहरी रियासत के शासक महाराजा प्रतापशाह ने बसाया था साथ ही इसे अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी में बनाई थी। इतना ही नहीं महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के ससुर और पूर्व सांसद महाराजा मानवेंद्र शाह का जन्म भी प्रतापनगर में हुआ था। महाराजा मानवेंद्र शाह का प्रतापनगर से विशेष लगाव था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com