November 26, 2024

अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए 20 करोड़ का ऑफर !

07 05 2016 ram

राम मंदिर विवाद पर 5 दिसंबर को शुरु होने वाली सुनवाई से पहले ही इस पर विवाद घिरता नजर आ रहा है। इस विवाद को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए आर्ट ऑफ लीविंग गुरु श्री श्री रविशंकर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इसके बाद श्री श्री अयोध्या पहुंचे। यहां पर वो राम मंदिर के पक्षकारों से बातचीत करेंगे। लेकिन उससे पहले एक बड़ा खुलासा सामने आया है। खबरों की माने तो निमोही अखाड़े के मंहत दिनेंद्र दास ने राममंदिर निर्माण को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। महंत दिनेंद्र दास ने बताया कि समझौते के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को 1 करोड़ रुपए से लेकर 20 करोड़ रुपए तक दिए जा सकते हैं। इस खुलासे से खेल की बाजी बदल भी सकती है।

sri sri yogi

रविशंकर का गुरूवार का का कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।
  • राम जन्मभूमि के दर्शन।
  • इकबाल अंसारी, हाजी महबूब से मुलाकात।
  • राम जन्मभूमि श्राइन बोर्ड के चेयरमैन नृत्य गोपालदास से मुलाकात।
  • राम विलास दास वेदांती से मुलाकात।
  • दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास से मुलाकात।
  • हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास समेत अन्य 2-3 महंतों से मुलाकात।
  • निर्मोही अखाड़ा का दौरा, महंत दिनेंद्र दास से मुलाकात।
  • 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस।

श्री श्री रविशंकर ने कल (बुधवार) सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक  बातचीत हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *