September 22, 2024

शिव सेना ने बुरके पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

शिवसेना ने देश में बुरके और हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में सवाल किया गया है कि अगर श्रीलंका में बुरके-हिजाब पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो भारत में क्यों नहीं?

संपादकीय में आगे लिखा है, ‘बुरका और हिजाब वग़ैरह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा ख़तरा हो सकते हैं. इसलिए आपातकालीन कदम के तहत इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ताकि सुरक्षा बलों को किसी की पहचान करने में कोई दिक्क़त न हो.’ शिवसेना ने इसमें यह भी लिखा है कि बुरके, हिजाब आदि पर ‘प्रतिबंध लगाने के लिए (भारत सरकार को) सर्जिकल स्ट्राइक (पाकिस्तान की सीमा में भारतीय सेना की कार्रवाई) जैसे साहसी फ़ैसले की ज़रूरत है.’

ग़ौरतलब है कि अभी एक दिन पहले ही श्रीलंका सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर बुरके-हिजाब के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है. वहां 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन हुए आतंकी हमलों के बाद यह फ़ैसला किया गया. उस रोज नौ आत्मघाती आतंकियों ने छह जगहों (गिरिजाघरों और होटलों) पर धमाके किए थे. इनमें 350 से अधिक लोग मारे गए थे. बताया जाता है कि इस दौरान आतंकियों की कई महिला मददग़ार बुरके की आड़ में बच निकलने में सफल रही थीं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com