भाजपा लोकसभा चुनाव में हार रही है-राहुल गांधी

0
rahul_pca_750_1556947343_618x347

नाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। स्पष्ट है कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं। किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं। इसलिए भाजपा चुनाव हार रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

चुनावी भाषणाों में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘सेना मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है, सेना भारत की है। अगर मोदी जी कहते हैं कि सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक है, तो ये देश की सेना का अपमान है।’

प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें

* आर्मी हिंदुस्तान की सेना है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। हम उसका राजनीतिकरण नहीं करते। प्रधानमंत्री में इतना सम्मान होना चाहिए कि वो सेना के लोगों का अपमान न करे। 

* प्रधानमंत्री के पास कोई विशेषज्ञता नहीं है। जो लोग हैं, उनका वो उपयोग नहीं करते। इसलिए वो राफेल मामले में मुझसे डिबेट नहीं करना चाह रहे।

राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाए कि मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी।

मैं एक डरा हुआ प्रधानमंत्री देखता हूं, जो विपक्षी हमले का सामना करने में असमर्थ है।

मसूद अजहर एक आतंकवादी है, उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए लेकिन उसे पाकिस्तान किसने भेजा था। 

कांग्रेस ने कभी किसी आतंकवादी को पाकिस्तान नहीं भेजा, हम ऐसा कभी नहीं करेंगे।

आतंकवाद से सख्ती से निपटना होगा। हम मोदी सरकार की तुलना में इससे ज्यादा कड़ाई से निपटेंगे।

कौन सी सरकार आतंकवाद के आगे झुकी, अजहर को पाकिस्तान भेजा? भाजपा ने आतंकवाद पर समझौता किया है। 

प्रधानमंत्री मोदी पर जब दबाव पड़ता है तो वह भाग जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *