September 23, 2024

कोलकाता एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी को पोस्टर देख बिफरे मुकुल रॉय, बोले- EC से करूंगा शिकायत

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण में 19 मई को 9 सीटों पर वोटिंग होनी है. इससे पहले रविवार (12 मई) को छठे चरण में भी यहां 8 सीटों पर मतदान हुआ था. इस दौरान कोलकाता एयरपोर्ट में ममता बनर्जी के पोस्टर को देखकर बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने कहा कि ये अचार संहिता का उल्लंघन है. जहां पूरे देश में चुनाव चल रहा है और वहीं ममता बनर्जी का पोस्टर कोलकाता एयरपोर्ट में लगा हुआ है. हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे कि बंगाल में की मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई कड़ा रुख अख्तियार करे.

वहीं साथ ही साथ उन्होंने बिधान नगर के पुलिस कमिश्नर से भी इस पर फोन पर बात की. आज मुकुल रॉय कोलकाता एयरपोर्ट में अमित शाह को लेने और स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. 

बता दें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रैली होनी थी लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया.

बीजेपी के प्रवक्ता व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है. आज अमित शाह जी की जाधवपुर में रैली थी. हमने उसकी अनुमति के लिए आवेदन 4-5 दिन पहले किया था. पहले वो कह रहे थे कि अनुमति मिल जाएगी. लेकिन कल रात 8.30 बजे बताया की अब अनुमति नहीं देंगे.’

बीजेपी का कहना है, ‘प्रशासन ने पहले हेलीकाप्टर की परमिशन दी थी…कल रात वो भी मन कर दिया. चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. अगर नेता रैलियां नहीं करेंगे तो चुनाव का क्या मतलब है? ये क्या है? तानाशाही है..लोकतंत्र में चुनाव आयोग के अधिकारों का हनन है. चुनाव आयोग को मूक दर्शक बनाए रहने की साजिश है. उनको (टीएमसी) अहसास हो गया है की ममता जा रही है, बीजेपी आ रही है. हमारी कार्यकर्ता प्रियंका को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत में डाल दिया. इससे भी ज्यादा खतरनाक पोस्ट डेरेक ओबेरॉय ने डाली थी. कोई एक्शन नहीं हुआ.’

प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘कल(रविवार) हमने दिखाए कैसे हमारे उम्मीदवारों को पीटा गया, गाड़ियां ध्वस्त की गई. ममता इतनी बौखला गई हैं कि उनको सीआरपीएफ के जवानों में भी आरएसएस के स्वयंसेवक नजर आने लगे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘अब बंगाल ही बदल चुका है. बंगाल ममता को हारने पर तुला है. ममता हताश है, इसलिए कह रही है कि बदला लूंगी. अरे किसका बदला लेंगी..लोकतंत्र में बैलट बुलेट से ज्यादा ताकतवर है. लोग बदला लेंगे और बीजेपी को जिताएंगे. परमिशन कैंसिल करना. उनको अहसास हो गया है की ममता हार रही हैं.’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com