September 24, 2024

एग्जिट पोल के नतीजों को सेंसेक्स का भी सलाम, 962 अंकों की उछाल

रविवार शाम लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आए। लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को होगी, लेकिन अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल आते ही राजनीतिक बहस का नया दौर शुरू हो गया। राजनीतिक बहस के साथ ही शेयर बाजार में भी एग्जिट पोल का असर दिखा।  बीते कुछ प्रमुख चुनावों के दौरान विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल का विश्लेषण किया तो यह तथ्य सामने आया कि चुनाव के विजेता रहने वाले दल को लेकर कई बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुए हैं। एग्जिट पोल चाहे गलत हो या सही, इससे शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। 

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 811 अंक यानी 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 242.10 अंक यानी 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ खुला।  

38741.77 के स्तर पर खुला सेंसेक्स 

811 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 38741.77 के स्तर पर खुला। वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को 242.10 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11649.30 के स्तर पर खुला। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक, एम एंड एम, इंडसइंड बैंक, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस, अडाणी पोर्ट्स, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और सोभा के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें बैंक, ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा और एफएमसीजी शामिल है। 

प्री ओपन के दौरान ये था शेयर बाजार का हाल

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को प्री ओपन के दौरान शेयर बाजार हरे निशान पर था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 558.40 अंक यानी 1.47 फीसदी की बढ़त के बाद 38489.17 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 281.60 अंक यानी 2.47 फीसदी की बढ़त के बाद 11688.80 के स्तर पर था। 

डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी 

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे की बढ़त के साथ खुला। इस बढ़त के बाद रुपया 69.49 के स्तर पर पहुंचा। वहीं इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 70.22 के स्तर पर बंद हुआ था।


एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए 300 सीट के पार

2019 के महासंग्राम में 23 मई के नतीजों का इंतजार अभी बाकी है लेकिन लगभग सभी एग्जिट पोल कह रहे हैं कि एनडीए आसानी के साथ सरकार बनाने जा रही है। यूपीए को 2014 के मुकाबले भले थोड़ा फायदा पहुंचता दिख रहा हो लेकिन बहुमत के आंकड़े से वो बहुत-बहुत दूर है। 

2014 के एग्जिट पोल में सबसे सटीक भविष्यवाणी करने वाले न्यूज 24-चाणक्य के पोल में एनडीए को पहले से भी कहीं ज्यादा यानी 350 सीटें मिलने जा रही हैं। वहीं यूपीए को 95 और अन्य को 97 सीटें दिखाई गई हैं। 

न्यूज 18-इप्सॉस के पोल में एनडीए को 336 सीटें दिखाई गईं है। आपको बता दें कि ये आंकड़ा ठीक 2014 जितना ही है। वहीं यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें दी गई हैं। 

टाइम्स नाउ-वीएमआर के मुताबिक एनडीए को 306, यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिली हैं। न्यूज नेशन ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 282 से 290 के बीच सीटें दी हैं। यूपीए 118 से 126 सीट के बीच झूल रहा है। वहीं अन्य को 130 से 138 सीटें मिली हैं। 

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 300 सीट मिली हैं। यूपीए को 120 और अन्य को 122 सीटें दिखाई गई हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com