कांग्रेस ने बैन किए TV पर प्रवक्ता, LIVE डिबेट से उठे राशिद अल्वी
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में हाहाकार की स्थिति है. राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ने पर अड़ गए हैं तो पार्टी ने अब अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट्स से दूर रहने की हिदायत दे दी है. लेकिन गुरुवार सुबह जब कांग्रेस का आदेश आया तो उसके कुछ देर बाद ही प्रवक्ता राशिद अल्वी हमारे न्यूज़ चैनल आजतक पर चर्चा में हिस्सा लेने पहुंचे.
हालांकि, जैसे ही उनके बोलने की बारी आई तो राशिद अल्वी यह कहकर उठ गए कि उन्हें पार्टी के फैसले की जानकारी अभी मिली है, इसलिए वह डिबेट को बीच में छोड़ रहे हैं. माइक छोड़ते वक्त कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि मुझे कहा गया था सरकार के आने वाले चैलेंज पर बहस होगी, लेकिन मेरे बोलने का नबंर ही नहीं आया.
बीच डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी उठकर चले गए
उन्होंने आगे कहा कि मुझे मालूम नहीं था पार्टी ने प्रवक्ताओं को बहस में हिस्सा नहीं लेने को कहा है, आपके चैनल के जरिए ही उन्हें पता लगा है. ऐसे में वह बीच में ये बहस छोड़कर जा रहे हैं.
हालांकि, राशिद अल्वी सुबह 10 बजे से इस बहस में हिस्सा ले रहे थे. और करीब 40 मिनट बाद बहस छोड़कर गए. जबकि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी प्रवक्ताओं से जुड़ा आदेश सुबह 8 बजे ही ट्वीट कर दिया था.
ऐसे में हैरान करने वाली बात ये है कि अगर ट्वीट के जरिए पूरे देश के पास ये खबर पहुंच गई है तो खुद पार्टी के प्रवक्ता इससे कैसे चूक सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. 2014 में कांग्रेस 44 और 2019 में कांग्रेस 52 के आंकड़े पर सिमट गई है.
इसी के बाद गुरुवार सुबह पार्टी ने फैसला लिया है कि अगले एक महीने तक पार्टी का कोई भी प्रवक्ता टीवी डिबेट्स में शामिल नहीं होगा. उन्होंने टीवी चैनल के एडिटर्स से भी अपील की है कि उनके पार्टी के प्रवक्ताओं को अपनी डिबेट में ना बुलाएं.