प्रदेश में छाये बादल, भीषण गर्मी से मिली राहत, प्री-मानसून की दस्तक
देहरादूनः उत्तराखंड मौसम ने करवट बदली है। मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 16 जून यानी आज से अगले एक हफ्ते तक प्री-मॉनसून बारिश की संभावना है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में 16 जून से लेकर 18 जून तक झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, 19 जून के बाद इस बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन यह 2-3 दिनों तक जारी रहेगी। यानी मॉनसून से पहले होने वाली यह बारिश गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ समय के लिए राहत दिला सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 जून से उत्तराखंड के ज्यादा इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, कुछ इलाकों में आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं।
रिकाॅर्ड तापमान
शनिवार को राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक झुलसा देने वाली गर्मी से लोग बेहाल रहे। गढ़वाल से कुमाऊं तक अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की उछाल दर्ज की गई। देहरादून, हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार रिकार्ड किया गया। दून में इस वर्ष पहली बार तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि हरिद्वार में 42.4 डिग्री रहा।