चारधाम यात्राः श्रद्धालुओं की सांख्या में भारी ईजाफा, टूटा रिकाॅर्ड
देहरादूनः चारधाम यात्र इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। हर रोज तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट सात मई अक्षय तृतीया के दिन खुलने के साथ से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अबतक 18 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन कर चुके हैं। हेमकुंड साहिब को भी जोड़ दें तो आंकड़ा 19 लाख के पार हो जाता है।
इस साल यात्रा में कई रोचक तथ्य देखने को मिल रहे हैं। जहां बीते सालों तक केदारनाथ धाम की यात्रा बदरीनाथ धाम की यात्रा से पीछे रहती थी, लेकिन इस बार बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा लगभग बराबर है। रोजाना लगभग बीस हजार से ज्यादा यात्री केदार धाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि 20 जून से पहले ये आंकड़ा सात लाख पार हो जाएगा।
हेमकुंड साहिब भी ज्यादा पीछे नहीं है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों से इस पवित्र धाम के कपाट 1 जून को खुले थे। तब से अबतक 14 दिनों में 84 हजार 888 श्रद्धालु धाम में शीश नवा चुके हैं। पांचों धामों का आंकड़ा देखें तो कुल 19 लाख 69 हजार 868 यात्री देवभूमि में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।