पाकिस्तान ने दी भारत को हमले की आशंका की सूचना, जम्मू-कश्मीर में अलर्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने भारत सरकार के साथ एक बेहद महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का दावा किया है। पाकिस्तान से आई जानकारी के अनुसार कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपुरा में हमले की आशंका है। अखबार के मुताबिक श्रीनगर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान की ओर से जानकारी मिलने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक आईएडी से लदे किसी वाहन के जरिए हमले की साजिश है। इसके बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।
इस साल फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर चरमपंथी हमला किया था जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी। बिश्केक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा था कि पाकिस्तान को ‘आतंकमुक्त’ माहौल बनाने की जरूरत है लेकिन पाकिस्तान ने इस विषय में कोई पहल नहीं की है। पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि भारत ने अपनी तरफ से कई कोशिशें कीं लेकिन पाकिस्तान ने उसकी हर कोशिश को डिरेल कर दिया।
‘बराबरी पर आकर भारत से बात करेगा पाकिस्तान’
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उनका देश श्समानता के आधार परश् और ‘सम्मानजन तरीके से’ ही भारत से बातचीत करेगा। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कुरैशी ने कहा कि भारत की मोदी सरकार अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए अब भी ‘चुनावी मोड’ में काम कर रही है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान को जो कहना था, उसने कह दिया है, इसलिए अब भारत को फैसला लेना है। हमें न तो जल्दी है और न ही कोई परेशानी है। जब भारत खुद को इस बात के लिए तैयार कर ले, वो हमें भी तैयार पाएगा। न तो हमें किसी के पीछे भागने की जरूरत और न ही कोई अकड़ दिखाने की खवाहिश है।
कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान का रुख बहुत सोचा-समझा और वास्तविक है। उन्होंने कहा कि अब ये फैसला भारत को करना है कि वो द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता है या नहीं। कुरैशी ने बिश्केक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान की मुलाकात की पुष्टि भी की। उन्होंने कहा, हां, बैठक हुई, दोनों ने हाथ मिलाए और एक दूसरे का अभिवादन किया। भारत ने साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान से कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं की है।