दुःखद :उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविन्द पांडे के बेटे की सड़क हादसे में मौत
उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविन्द पांडे के छोटे बेटे अंकुर पांडे की आज सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अंकुर पांडे दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहे थे। इस हादसे में गोरखपुर निवासी दूल्हे के भाई की भी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अंकुर घर से गोरखपुर अपने दोस्त के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। बरेली के पास तड़के 3 बजे उनकी कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में अकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस हृदयविदारक घटना से सभी स्तब्ध हैं राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय महामन्त्री डाॅ सोहन सिंह माजिला ने दुख व्यक्त किया। इस मौके पर डाॅ माजिला ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड माननीय मंन्त्री जी के परिवार के साथ हैं समस्त शिक्षक समुदाय भगवान से प्रार्थना करता है कि शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।