हरिद्वार में हुए त्रिस्तरीय पंचायत सम्मेलन में पंचायती राज मंत्री एवं शिक्षा मंत्री के व्यवहार से प्रधानों में नाराजगी
उत्तरकाशी। हरिद्वार में हुए त्रिस्तरीय पंचायत सम्मेलन में पंचायती राज मंत्री एवं शिक्षा मंत्री के व्यवहार से नाराज प्रधानों ने डुंडा ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरवीर परमार ने कहा कि पंचायती राज मंत्री ने जिस तरह का व्यवहार सम्मेलन में प्रधानों के साथ किया। इससे प्रधानों की गरिमा को ठेस पहुंची है।
डुंडा ब्लॉक मुख्यालय के बाहर धरना- प्रदर्शन करते हुए प्रधानों ने कहा कि बीती 16 नवंबर को हरिद्वार में पंचायत सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में जब व्यवस्था ही सही नहीं थी तब प्रधानों ने आवाज उठाई। लेकिन, पंचायत राज मंत्री ने व्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश देने के बजाय प्रधानों को अशब्द कह दिए। प्रदेश अध्यक्ष गिरवीर परमार ने कहा कि मंत्री के व्यवहार से प्रधानों के मान और सम्मान को ठेस पहुंची। प्रधानों में इसको लेकर आक्रोश है।