September 22, 2024

तमिलनाडु: टेरर फंडिंग मामले में 14 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

तमिलनाडु में एनआईए ने 14 जगहों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी इस्लमामिक आतंकवाद को फंडिंग को लेकर हो रही है. सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी का श्रीलंका बम ब्लास्ट से भी कनेक्शन हो सकता है. तमिलनाडु के 4 जिलों (तिरुनेलवेली, मदुरई, रामनाथपुरम और चेन्नई) में चल रही यह छापेमारी अंसरुल्ला आतंकवादी गैंग से जुड़े  आरोपियों के ठीकानों पर हो रही है.

बता दें कि इस्लामिक आतंकी मॉड्यूल के लिए फंडिंग की व्यवस्था करने के आरोप में एनआईए ने 16 लोगों के गिरफ्तार किया था. एनआईए ने पहले ही इन 16 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. इनके ठीकानों पर छापेमारी ज्यादा से ज्यादा सबूतों को एकत्रित करने के उद्देश्य से की जा रही है.

भारत में तबाही मचाने की फिराक में थे

एनआईए ने कहा था, ‘आरोपियों ने पैसा इकट्ठा किया था और भारत में इस्लामी शासन की स्थापना के इरादे से आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की तैयारी की थी. आरोपी व्यक्ति भारत में हमला करने के लिए सक्रिय रूप से यहां के लोगों की भर्ती कर रहे हैं और नियमित रूप से वीडियो और अन्य जिहादी प्रचार सामग्री पोस्ट कर रहे हैं, जो उनके समर्थकों को विस्फोटक, जहर, चाकू और वाहनों के उपयोग सहित विभिन्न तरीकों का उपयोग करके आतंकवादी हमले करने के लिए उकसाते हैं.’

एनआईए ने तमिलनाडु से 16 अभियुक्तों और उनके सहयोगियों को गिफ्तार किया है. एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आतंकवादी संगठनों (आईएसआईएस/ दाएश, अल कायदा और सिमी) के साथ मिलकर भारत में तबाही मचाने की योजना थी.

कई मोबाइल और सिम कार्ड जब्त

बीते रविवार को तमिलनाडु में अंसरुल्ला आतंकवादी गैंग पर छापेमारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने समूह से कथित संबंधों को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. यह आतंकी समूह भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करना चाहता है. आतंकवादी समूह के साथ इनके संबंधों की जानकारी के बाद एनआईए ने तमिलनाडु के नागपट्टिनम में इनके आवास पर छापेमारी की थी और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

एनआईए ने 9 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं व गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत अंसरुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने ऐसा समूह के सदस्यों द्वारा फंड जुटाने व भारत में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की तैयारी की जानकारी मिलने के बाद किया.

पिछले हफ्ते एनआईए ने तलाशी के दौरान 9 मोबाइल, 15 सिम कार्ड, 7 मैमोरी कार्ड, 3 लैपटॉप, 5 हार्ड डिस्क, 6 पेन ड्राइव, 2 टैबलेट, 3 सीडी/डीवीडी के साथ बड़ी संख्या में दस्तावेज, मैंगजीन, बैनर, नोटिस, पोस्टर व किताबें जब्त किया था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com