बड़ी खबरःउत्तराखंड में डेंगू से पहली मौत! इंद्रेश अस्पताल में मरीज़ों के परिजनों का हंगामा
देहरादून। डेंगू के डंक ने एक बार फिर राजधानी देहरादून में अपनी दस्तक दे दी है। जिसे लेकर लोगों में हडकंप मच गया है। डेंगू के रोकथाम के लिए नगर निगम स्तर पर चलाये जा रहे सभी प्रयास विफल होते जा रहे है। राजधानी में डेंगू ने एक की जान भी लेली है। जिसके बाद से लोग दहसत में है। उत्तराखंड में इस सीज़न में डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इस पुष्टि नहीं की है. गुरुवार शाम 3 बजे इंद्रेश अस्पताल में 26 साल की युवती की मौत हुई. मंजू नाम की ये युवती देहरादून की ही रहने वाली थी जिसे बुधवार रात 3 बजे इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इंद्रेश अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज की मौत डेंगू की वजह से हुई है और रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है.
वहीं मरीज के परिजनों से अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मारी गई युवती मंजू की भाभी ने आरोप लगाया कि इंद्रेश अस्पताल ने बार-बार पूछने के बाद भी कल रात को उन्हें यह नहीं कहा कि स्थिति इतनी गंभीर है कि मंजू की मौत को ख़तरा है.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देर रात एडमिट करने तक मरीज़ की हालत इतनी खराब नहीं थी और न ही डेंगू का कोई लक्षण था. बार-बार यह पूछने पर कि अगर यहां ट्रीटमेंट नहीं हो सकता तो वह कहीं और ले जाएं, हॉस्पिटल ने विश्वास दिलाया था कि यहीं ठीक ट्रीटमेंट मिलेगा लेकिन मरीज़ की मौत होने के बाद डेंगू पर दोष मढ़ दिया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने किसी भी लापरवाही से इनकार किया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी डेंगू की पुष्टी नहीं हो पायी है।