September 22, 2024

बड़ी खबर: भारी बिपदा में शाह ने दिया त्रिवेंद्र को भरोसा, कहा हर सम्भव मदद करेगी केंद्र सरकार

The Chief Minister of Uttarakhand, Shri Trivendra Singh Rawat calling on the Union Home Minister, Shri Amit Shah, in New Delhi on August 19, 2019.

देहरादून: प्रदेश में आपदा से हुए भारी नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दिल्ली जा कर केंद्र सरकार से मदद मांगी। दिल्ली दौरे के दौरान सीएम रावत ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह से मुलाकात कर मुख्यमंत्री रावत ने उन्हें प्रदेश में अतिवृष्टि से हुई जन-धन हानि की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को बताया कि दैवीय आपदा से इस वर्ष राज्य के विभिन्न स्थानों पर 32 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार लगभग 175 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त स्थानों पर संचालित बचाव व राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदेश में आपदा की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री को विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा। साथ ही अमित शाह ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर आवश्यक सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त भी किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com