काॅलेज न्यूजः काॅलेजों में सेमेस्टर प्रणाली खत्म, सरकार के फैसले से झूम उठे छात्र, सीएम का जताया आभार
देहरादूनः आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर राज्य सरकार ने प्रदेश के महाविद्यालय स्तानक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद प्रदेश भर में छात्र-छात्राओं ने इस फैसले का स्वागत किया और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया। मुख्यमंत्री द्वारा छात्रहित में लिये गये इस फैसले के बाद प्रदेश भर के विभिन्न निजी और सरकारी कालेजों में जश्न का माहौल है।
वहीं सुदूर जनजातीय क्षेत्र के सरदार महिपाल राजेंद्र डिग्री काॅलेज सहिया में छात्र-छात्राओं ने सेमेस्टर प्रणाली समाप्त किये जाने के फैसले सही ठहराया और मिष्ठान बांट कर खुशी जताई। इस अवसर पर कॉलेज छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त जताया। इस मौके पर छात्रों का कहना था कि सेमेस्टर सिस्टम में जो पाठ्यक्रम है उसके तहत कई विषयों की किताबें नहीं मिल नहीं थी। यहां तक दिल्ली-मेरठ जैसे महानगरों में भी सेमेस्टर प्रणाली के पाठ्यक्रमों से संबंधित किताबें उपलब्ध नहीं है। साथ ही वर्ष में दो बार आंतरिक परीक्षाएं एवं दो बार सेमेस्टर परीक्षाओं के चलते समय पर रिजल्ट घोषित नहीं होते जिससे छात्र छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
एसएमआर काॅलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रदीप चैहान का कहना है कि सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से छात्रों को अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने का मौका नहीं मिल रहा था। वहीं अमीषा तोमर का कहना था कि प्रदेश की दिसम्बर जनवरी माह में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के समय पहाड़ी में बर्फवारी के चलते अधिकांश छात्रों की परीक्षा छूट जाती थी जिससे उनका भविष्य अधर में लटक जाता था। सरकार द्वारा सेमेस्टर सिस्टम समाप्त करने के निर्णय का बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सुरेश चैहान ने स्वागत किया।