एमकेपी प्रबंधन से मिला छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल, सचिव को बधाई प्रेषित कर समस्याओं से भी करवाया अवगत
देहरादूनः एमकेपी पीजी काॅलेज में एनएसयूआई की छात्राओं ने काॅलेज प्रबंधन से मुलाकात की। छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव जितेंद्र सिंह नेगी को बधाई प्रेषित की। इस दौरान छात्राओं ने खुशी जताते हुए कहा कि काॅलेज के प्रबंधन को उनके अधिकार वापस मिलने से उनकी समस्याएं जल्द होंगी। छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव जितेंद्र सिंह नेगी से काॅलेज में होम साइंस और पाॅलिटिकल साइंस में शिक्षिकाओं की कमी से अवगत कराया। इस दौरान छात्राओं ने सचिव से मांग की कि दोनों विभागों में जल्द शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जाय। वहीं छात्रों की मांग पर सचिव ने तत्काल प्राचार्य को आदेश दिए गए कि रिक्त पदों के सापेक्ष जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाय। वहीं उन्हांेने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शिक्षकों तैनाती के भी आदेश दिये।