कैंपस न्यूज़ः कुलपति डाॅ. रावत के नेतृत्व में एसजीआरआर विवि ने कसी कमर, नैक की तैयारी के लिए जारी की गाइडलाइन
देहरादूनः प्रदेश के सबसे अनुभवी कुलपति डाॅ. उदय सिंह रावत ने एसजीआरआर विवि के लिए लक्ष्य तक कर दिये हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. रावत ने सबसे पहले नैक की तैयारियों पर जोर दिया है। इसके लिए उन्होंने बकायदा रोड़ मैप तैयार कर जनरल गाइडलाइन जारी कर दी है। नैक की तैयारियों को लेकर कुलपति डाॅ यू.एस. रावत ने एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज, काॅलेज आफ नर्सिंग और काॅलेज आफ पैरामेडिकल विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में कुलपति ने नैक की तैयारियों को लेकर विभागाध्यक्षों को जनरल गाइडलाइन भी जारी की। इस दौरान कुलपति ने सभी विभागाध्क्षों से कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमार्श किया।
एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ उदय सिंह रावत ने विभिन्न विभागाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि नैक एक्रीडिटेशन के बाद विवि में कई सारी संभावनाएं के द्वार खुल जायेंगे। इसके चलते छात्र-छात्राओं के लिए शोध और अनुसंधान के अवसर तो मिलेंगे साथ ही विवि और फैकल्टी सदस्यों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और तकनीकी के आदान-प्रदान का अवसर भी मिलेगा। जिसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं सहित प्रदेश के लोगों को भी मिलेगा।
वहीं विभागाध्यक्षों से पहली बैठक के दौरान कुलपति डाॅ उदय सिंह रावत ने कहा कि डाॅक्टरों को शिक्षक के रूप में दोहरी भूमिका भी निभानी होती है। उन्हें मेडिकल छात्र-छात्राओं को अच्छा डाॅक्टर तैयार करने की चुनौती पर खरा तो उतरना ही है साथ उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों का भी बखूबी निर्वहन करने के लिए भी प्रेरित करना होगा। डाॅक्टर रावत ने दोनों ही जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया। डाॅ. रावत ने डाॅक्टरों से आहवान करते हुए कहा कि वह समाज में एक रोल माॅडल रूप में अपनी भूमिका तय कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करें।
इस अवसर पर एसजीआरआर विवि के प्राचार्य डाॅ. अनिल कुमार मेहता, उप प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार धवन, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के चिकित्साधिक्षक डाॅ विनय राय और विवि के सभी विभागाध्यक्ष सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।