September 22, 2024

पीएम मोदी आज करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, प्रयागराज और चित्रकूट भी जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वो राज्य में आयोजित सामाजिक सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे और किसान कल्याण पर केंद्रित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं उत्तर प्रदेश की अपनी बहनों और भाइयों के बीच शामिल होने के लिए काफी उत्सुकता हूं।” पीएम प्रयागराज और चित्रकूट में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम ने कहा, “यह कार्यक्रम दिव्यांगजन, बुनियादी ढांचे, किसान कल्याण और अन्य सशक्तिकरण पर केंद्रित है।”

साथ ही पीएम मोदी ने ट्वीट में कृषि क्षेत्रों के विकास को लेकर कहा, “कृषि को बढ़ावा देने के लिए चित्रकुट से पूरे देश में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों को लॉन्च किया जाएगा। ये तकनीक, वित्तीय सहायता, बाजार और अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए किसानों की मदद करेंगा।”

‘एक्सप्रेस-वे से होगा विकास’

चित्रकुट में होने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अगली पीढ़ी के बेहतर कल के लिए यह बुनियादी ढांचा का निर्माण किया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखने में देरी हुई। यह एक्सप्रेस-वे इस क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रगति की लकीर साबित होगी। साथ ही राज्य में आने वाले डिफेंस कॉरिडोर में मदद भी करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, “अलग-अलग दिव्यांग नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक सशक्तिकरण के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रमों में से यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, “प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को सहायक सहायता और उपकरण वितरित किए जाएंगे। यह उनके लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने के हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है।”

पीएम-किसान योजना की पहली वर्षगांठ

उन्होंने कहा कि चित्रकूट के कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान स्कीम की पहली वर्षगांठ पर भी चर्चा होगी। पीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम की वजह से पिछले एक साल में करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव आए हैं। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं कि पीएम-किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भी आसानी से मिले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com