बाजार में आ रही बजाज की सस्ती कार, जानें फीचर्स
नयी दिल्ली। पांच साल के लंबे इंतजार के बाद बजाज को अपनी कार निकालने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है। टाटा की नैनो को टक्कर देने के लिए बजाज से खासतौर पर एक कार Qute डिजाइन किया है। इस कार की कीमतें टाटा नैनो की कीमतों के आसपास ही होगा। मंत्रालय ने बजाज Qute को व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। अब माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2017-18 के समाप्त होने से पहले बजाज की यह कार बाजार में उतार दी जायेगी।
बजाज ने दिल्ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2012 में इस कार का कॉन्सेप्ट पेश किया था। उस समय इस कार का नाम RE 60 रखा गया था। कंपनी ने इस गाड़ी को कार न कह कर क्वॉड्रिसाइकिल (quadricycle) का नाम दिया था। बाद में इसी का नाम बदलकर Qute कर दिया गया।
कंपनी की मानें तो कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कार 32 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। इसके साथ ही कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होने की बात भी कही गयी है। बजाज क्यूट में 216.6 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो सीएनजी और एलपीजी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस कार में 13.2 पीएस की ताकत होगी। कार की अधिकतम स्पीड 70 किमी प्रति घंटे होगी और इसमें पांच गियर मौजूद होंगे। हालांकि इस कार में मोटरसाइकिल की तरह ही 5 स्पीड यूनिट वाला गियरबॉक्स है। इसके साथ ही कार की लंबाई 2,752 एमएम है. बजाज इसे तुर्की, श्रीलंका, पेरू, केन्या समेत कई देशों में एक्सपोर्ट कर रही है।