September 22, 2024

आज से दस बैंकों का हुआ विलय, इन 6 बैंकों का अस्तित्व हुआ खत्म

देश में विश्व स्तर के बड़े बैंक बनाने की दिशा में सरकार की तरफ से की गई पहल के तहत एक अप्रैल यानि आज से सार्वजनिक क्षेत्र के छह बैंकों का अलग- अलग चार बैंकों में विलय हो जाएगा। अगले तीन वर्ष के दौरान इस विलय के जरिए बैंकों को 2,500 करोड़ रुपये का लाभ होने का अनुमान है। यह विलय ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस महामारी के जाल में फंसी हुई है। इस महामारी की रोकथाम के लिए 21 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है, जो 14 अप्रैल को समाप्त होगी।

इन बैंकों का होगा विलय

बैंकों के विलय की इस योजना के तहत ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में विलय किया जाएगा। वहीं सिंडीकेट बैंक का केनरा बैंक में, आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय किया गया है। इस विलय के पूरा होने के बाद सरकारी क्षेत्र में सात बड़े और पांच छोटे बैंक रह जाएंगे।

विलय के बाद 12 सरकारी बैंक रह जाएंगे

–    पंजाब नेशनल बैंक+यूनाइटेड बैंक+ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (पंजाब नेशनल बैंक)

–    केनरा बैंक+सिंडिकेट बैंक (केनरा बैंक)

–    इंडियन बैंक+इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक)

–    यूनियन बैंक+आंध्रा बैंक+कॉरपोरेशन बैंक (यूनियन बैंक)

–    बैंक ऑफ इंडिया

–    बैंक ऑफ बड़ौदा

–    बैंक ऑफ महाराष्ट्र

–    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

–    इंडियन ओवरसीज बैंक

–    पंजाब एंड सिंध बैंक

–    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

–    यूको बैंक

साल 2017 तक देश में थे 27 सरकारी बैंक

साल 2017 तक देश में सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंक परिचालन में थे। वहीं अब 1 अप्रैल यानि आज (बुधवार) से देश में सरकारी बैंकों की संख्या 18 से घटकर 12 रह जाएगी।  

इससे पहले इन बैंकों का हो चुका है विलय

पिछले वित्त वर्ष में देना बैंक और विजय बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय किया गया। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक में उसके सभी सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय किया गया। स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक आफ हैदराबाद का देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में विलय एक अप्रैल 2017 से प्रभाव में आ चुका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com