बड़ी खबर: रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का प्रतीक चिन्ह जारी
लखनऊ। रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने अपना प्रतीक चिन्ह जारी कर दिया है। न्यास ने इस प्रतीक चिन्ह को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर जारी किया है। इस प्रतीक में राम भक्त हनुमान को विशेष स्थान दिया गया है। जहां इस प्रतीक चिन्ह में प्रभु श्रीराम धनुष बाण के साथ दिखाई दे रहे हैं वहीं हनुमान जी के दो चित्र दाएं और बाएं दिखाई दे रहे हैं। आपको बताते चले कि भारत सरकार की ओर से गठित इसी न्यास को श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।