September 22, 2024

केरल में 20 अप्रैल से शुरू होगी ऑड और ईवन स्कीम, कार में तीन लोग कर सकेंगे सफर

केरल में 20 अप्रैल से ऑड और ईवन स्कीम लागू की जाएगी। देश में लॉकडाउन के मद्देनज़र ऐसा कदम उठाने वाला यह पहला प्रदेश है।

केरल पुलिस चीफ लोकनाथ बेहरा ने कहा है कि राज्य में 20 अप्रैल से ऑड और ईवन स्कीम भी लागू की जाएगी। इस योजना को लागू करके, हम सड़क पर वाहनों की संख्या को 40% तक कम कर सकते हैं।

महिलाओं को छूट

ड्राइवर सहित 3 व्यक्ति एक कार में यात्रा कर सकते हैं। महिलाओं द्वारा संचालित वाहनों और सरकार के वाहनों को छूट दी जाएगी। अंतरराज्यीय यात्रा के लिए स्व घोषणा जरूरी है। जो लोग ऑफिस जा रहे हैं, वे अपना पहचान पत्र दिखा सकते हैं।

एक जिले से दूसरे जिले जाने की अनुमति नहीं

सामान्य कारणों से एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं है। चिकित्सा प्रयोजन और भोजन वितरण के लिए अनुमति दी जाएगी। 

प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से आई गिरावट

केरल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। कई दिनों के बाद शनिवार को केरल में चार नए मामले मिले हैं और संक्रमितों की संख्या 399 हो गई है। यहां पर दो लोगों की मौत हुई है। पिछले कई दिनों से केरल में एक-एक नए मामले ही सामने आ रहे थे। बता दें कि  भारत में कोरोना वायरस का पहला मामले 30 जनवरी को केरल आया था, जब चीन के वुहान शहर से तीन भारतीय छात्र आए थे। ये तीनों कोरोना संक्रमित थे। हालांकि, उपचार के बाद ये तीनों ठीक हो गए थे और इन्हें तुरंत अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई थी। 

 लोगों की मदद से मिली सफलता : सीएम

उधर, केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा है कि प्रदेश के लोगों द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। कई स्वेच्छा से क्वारंटाइन में चले गए, कई ने जोखिम को देखते हुए नियंत्रण कक्ष पर संपर्क किया। अन्य लोगों ने स्वेच्छा से स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय स्व-सहायता की सहायता की। हमारी आम जनता के इस निस्वार्थ सहयोग ने केरल को सुरक्षित रखने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com