बड़ी खबर- दो दिन तक रैपिड टेस्ट किट से नहीं होंगे कोरोना के टेस्ट: आईसीएमआर
केंद्रीय गृह, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की संयुक्त दैनिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मंगलवार को बताया गया कि देश में अगले दो दिन तक रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच नहीं होगी.
आईसीएमआर के डॉ. रमन गंगाखेडकर ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में रैपिड टेस्ट किट से किए जा रहे टेस्ट में रिज़ल्ट अलग-अलग आ रहे हैं जो ठीक नहीं है, इसके मद्देनज़र आईसीएमआर अपनी टीमें वहां भेज रही है, साथ ही राज्यों को रैपिड टेस्ट किट दो दिन तक इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है.पूरी जांच के बाद आईसीएमआर रैपिड टेस्ट किट पर दिशानिर्देश जारी करेगा.
डॉ. गंगाखेडकर ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 4 लाख 49 हज़ार 810 टेस्ट हुए हैं और कल 35 हज़ार टेस्ट हुए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 705 लोग ठीक हुए जिसके बाद देश में अब तक कुल 3252 लोग ठीक हो चुके हैं.
इसके अलावा कल एक दिन में संक्रमण के 1336 नए केस आए जिसके बाद देश में कुल संक्रमण के मामले 18601 हो गए हैं. कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है.