September 22, 2024

राहुल गांधी ने लोगों से सूक्ष्म उद्यमों पर मांगी राय, पूछा – इनके लिए आर्थिक पैकेज का रूप कैसा हो?

कांग्रेस ने कोरोना संकट के कारण मुश्किल का सामना कर रहे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) के लिए जरूरी  आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के संदर्भ में लोगों से सुझाव मांगे हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

राहुलने कहा, ‘कोविड-19 ने हमारे एमएसएमई क्षेत्र को तबाह कर दिया है. कांग्रेस पार्टी को आपकी मदद की जरूरत है. एमएसएमई क्षेत्र के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अपने सुझाव और विचार दीजिए.’ कांग्रेस ने लोगों के सुझाव मंगाने के लिए एक वेबसाइट ‘वायस ऑफ एमएसएमई डॉट इन’ तैयार की है.

गांधी ने कहा कि लोग इस वेबसाइट अथवा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सुझाव एवं विचार दे सकते हैं.

इस ट्वीट में राहुल ने एक 35 सेकेंड का वी़डियो भी शामिल किया है, जिसमें कहा गया है कि लोग अपनी राय http://voiceofmsme.in या कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दे सकते हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com