अभी-अभी: उत्तराखंड में सामने आया एक और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 48
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का वायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है, इस बार नैनीताल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 48 हो गई है। वहीं, नैनीताल जिले में यह आंकड़ा 10 के पार पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में 23 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसमें एक नौ महीने का बच्चा भी शामिल है।
उधर स्वास्थ्य महानिदेश डॉ.अमिता उप्रेती ने मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मेडिकल कालेज हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश और निजी पैथोलॉजी लैब से 360 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानकारी की अनुसार उक्त युवक हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके का रहने वाला है। यह युवक कोरोना संक्रमित जमात से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आया था। युवक को इसके बाद दस अप्रैल को ही क्वारंटीन किया गया था।