कोरोना राहतः दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार दूसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों से अस्पताल से डिस्चार्ज करने की तैयारी चल रही है। अब दोनों होम क्वारंटीन में रहेंगे। पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित दून अस्पताल पहुंच रहे थे, लेकिन आज दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को अब पूर्ण रूप से विभाग द्वारा स्वस्थ बताया गया है। जिसके बाद से पीडित मरीजों ने भी राहत की सांस ली है।
हरिद्वार में सात में से पांच संक्रमित हुए ठीक, अब बचे केवल दो मरीज
उत्तराखंड के हरिद्वार मेला अस्पताल में भर्ती सात कोरोना पॉजिटिव में से पांच मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें तीन को रविवार को घर भेज दिया गया है। दो मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट आज निगेटिव आई है।