September 22, 2024

बड़ी खबर- दूसरे राज्यों के फंसे लोग अपने घरों को हुए रवाना, कई दिनों से शेल्टर होम में थे क्वारंटीन

देहरादून। प्रदेश सरकार ने शेल्टर होम में क्वारंटीन दूसरे राज्यों के लोगों को उनके घरों में भेजने की अभियान की शुरुआत कर दी है। उत्तराखंड से यूपी भेजने के लिए गढ़वाल में फंसे लोगों के लिए हरिद्वार और कुमाऊं में फंसे लोगों के लिए बरेली को ट्रांजिंट केंद्र बनाया गया है। जिससे यह लोगा अपने-अपने राज्यों में संपर्क करने के बाद वापस लौट सकते है।

शनिवार को देहरादून स्थित जैन धर्मशाला और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से मजदूरों को रोडवेज की बसों से रवाना किया गया। इससे पहले इन बसों को सैनिटाइज किया गया। मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर इन्हें बस में बैठाया गया। स्पोर्ट्स कॉलेज से करीब 500 मजदूरों का आज रवाना किया जाना है। वहीं हल्द्वानी स्टेडियम में बने शेल्टर होम से 124 लोगों को रवाना किया गया है। टनकपुर से पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के राहत शिविरों से उत्तर प्रदेश के 441 लोगो को रोडवेज बसों से भेजा गया है। चम्पावत जिले में 361 और पिथौरागढ़ जिले के राहत शिविरों में 80 लोग ठहराए गए थे। इसके साथ ही सरकार अब ऐसे लोगों को भी उनके घर भेजने की अनुमति दे रही है जो किसी कारण से उत्तराखंड में फंस गये है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com