कोरोना:BSF के हवाले अहमदाबाद, राजस्थान ने भी बॉर्डर किया सील
देश के कोरोना के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के बाद गुजरात से सामने आ रहे हैं। कोरोना से गुजरात के हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि अहमदाबाद में पैरा मिलिट्री की 7 कंपनियां गस्त लगायेंगी। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए BSF की 6 और CISF की एक कंपनी लगाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज से अहमदाबाद में सिर्फ दवा और दूध की दुकानें ही खुलेगीं। गुजरात में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 6 हजार 625 हो गई है। वहीं अभी तक कोरोना से 396 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अहमदाबाद में ही 4 हजार 735 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और 298 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 291 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं।
इसके साथ ही गुजरात सरकार ने अहमदाबाद के सभी अस्पतालों, क्लिनिक और नर्सिंग होम्स को 48 घंटे के अंदर खोलने का आदेश पारित किया है। जो अस्पताल या क्लिनिक नहीं खुलेंगे उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा। सरकार ने 3 सीनियर डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, जिसमें एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी शामिल हैं, जो कोरोना के इलाज के बारे में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ब्रीफ करेंगे। वो अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के साथ भी मीटिंग करेंगे और उन्हें कोरोना का बेहतर तरीके से इलाज के बारे में बतायेंगे, जिससे कोरोना से निपटने में आसानी हो।
राजस्थान का बॉर्डर सील
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तुरंत प्रभाव से राज्य की सभी सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। फैसले के बाद अब राज्य में कोई भी अनाधिकृत रुप से प्रवेश नहीं कर पाएगा। राज्य के अंदर केवल वही लोग आ सकते हैं, जो भारत सरकार के गाइड लाइन के दायरे में आएंगे। इसके साथ ही राजस्थान से बाहर जाने के लिए जिला कलेक्टर के अलावा कोई भी अधिकारी परमिशन जारी नहीं कर सकेगा। दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है।