December 5, 2024

उत्तराखंड में शराब के ठैके खुलने पर प्रदर्शन के बाद तनाव, सोशल डिस्टेंसिग तार-तार ‘देखे विडियो’

chamoli

चमोली। जनपद जिले के देवाल ब्लॉक प्रमुख और ब्लॉक प्रमुख संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दर्शन दानू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने लाॅकडाउन में शराब के ठैके खोलेजाने का विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने प्रर्दशन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की। जिसमें चमोली जनपद के देवाल ब्लाॅक प्रमुख को पुलिस ने गिरफतार किया। ब्लॉक देवाल में शराब की दुकान में शराब की गलत तरीके से बिक्री के विरोध में आंदोलन कर रहे थे। दर्शन दानू का कहना है कि इस वक्त शराब की नही हमे कोविड 19 से लड़ने की जरूरत है। शराब माफियाओं के इशारों पर मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं प्रर्दशनकारियों ने दर्शन दानू की गिरफ्तारी का विरोध किया।