September 22, 2024

पंजाब: तकनीकी खराबी के कारण फाइटर प्लेन मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित

पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लैन क्रैश हो गया है. नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर मिग-29 क्रैश हो गया. राहत की बात है कि पायलट ने प्लेन क्रैश होने से पहले अपनी जान बचा ली. फिलहाल पायलट एमके पांडेट की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर आस-पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर आ रहे हैं.

ग्रामीणों ने आग का गोला गिरते हुए देखा

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया. लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है. विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई. आनन-फानन में प्रशासन को खबर दी गई. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

रूटिन ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा

वहीं, अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस आस-पास हैं. आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमानों का संचालन होता रहता है. संभावना जताई जा रही है कि आज भी ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आई होगी और प्लेन क्रैश हो गया होगा.

गोवा में भी मिग-29 हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

इससे पहले पिछले साल नवंबर में गोवा में नेवी के लिए इस्तेमाल हो रहा मिग 29 विमान क्रैश हो गया था. ट्रेनिग के दौरान हुए प्लेन क्रैश के कारण हड़कंप मच गया था. गनीमत की बात थी कि इस हादसे के दौरान दोनों पायलट सुरक्षित थे. उड़ान भरते ही विमान के इंजन में आ लग गई थी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com