देश में कुल 59662 कोरोना के मामले जिसमें से 39834 एक्टिव केस, 17846 लोग ठीक हो चुके-स्वास्थ्य मंत्रालय

Coronavirus-1

कोरोना वायरस यानी कोविड 19 के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 45वां दिन है। देश में लॉकडाउन को 17 मई तक कर दिया गया है, लेकिन तमाम एहतियात के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा भी 2000 के पास पहुंच गया है।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक 59 हजार 662 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 17847 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 59662 कोरोना के मामले थे जिसमें से 39834 एक्टिव केस, 17846 लोग ठीक हो चुके हैं, 1981 की मौत और 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश जा चुका है। कुल मरीजों में 111 मरीज विदेशी नागरिक हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 95 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 19063 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 3470 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 731 लोगों की जान जा चुकी है।

गुजरात: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 7402 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 449 लोगों की मौत हो चुकी है और 1872 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 6318 मामले आ चुके हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 68 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2020 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6009 हो गई है। यहां इस महामारी से 40 की मौत भी हो चुकी है और 1605 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 3579 मामले सामने आ चुके हैं। 101 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1916 लोग ठीक हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3341 हो गई है, जिनमें से 200 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1349 लोग ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 3214 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1387 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 66 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 1887 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 842 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 41 की मौत भी हुई है।

पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 1678 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 160 की मौत हो चुकी है। इनमें से 364 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 571 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 297 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार शाम की जिलेवार स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि देश के 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण का अभी तक कोई मामला नहीं आया है, वहीं कई जिलों में हालात पहले से सुधरे हैं और वहां भी मामले आने बंद हो गए हैं। साथ ही मंत्रालय ने कोविड-19 से बचाव को ही इसके खिलाफ प्रभावी हथियार बताते हुए लोगों से कहा कि वे फिलहाल संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले तौर-तरीकों को अब अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें।

You may have missed