खुशखबरी: रेल के बाद अब हवाई सेवा भी होगी शुरू

Airlines02

लॉकडाउन के बीच दिल्‍ली में अलग-अलग प्रदेशों के फंसे लोगों को पहुंचाने के लिए रेलवे ने 12 मई यानि कल से 15 स्‍थानों के लिए ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इसके बाद अब यह खबर सामने आ रही है कि देश में जल्‍द ही हवाई सेवा भी शुरू होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल एविएशन सचिव प्रदीप सिंह खरोला और संयुक्त सचिव रुबिना अली कल दिल्ली एयरपोर्ट गए थे, जिसके बाद यह जानकारी सामने आई है।

सूत्रों ने बताया है कि सिविल एविएशन सचिव प्रदीप सिंह खरोला और संयुक्त सचिव रुबिना अली फ्लाइट ऑपेरशन की तैयारी का जायज़ा लेने गए थे। उनके साथ कई दूसरे अधिकारी भी थे। देश में एयरलाइन कंपनियों ने मांग की है कि शुरुआती में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे रूटों के लिए फ्लाइट ऑपेरशन की अनुमति दी जाए। हालांकि अभी तक डीजीसीए से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसके साथ ही प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में सभी राज्‍यों के सीएम के साथ मीटिंग करेंगे, जिसमें इस इस मसले पर चर्चा हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश में 15 मई से डोमेस्‍टिक फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक मैग्‍जीन को दिए इंटरव्‍यू में फ्लाइट को जल्‍द शुरू करने की बात कही थी। उन्‍होंने कहा था कि मेरा प्रयास होगा कि इसे बहुत जल्द शुरू करने की दिशा में प्रयास करूं और आगे बढ़ूं। मैं इस बारे में तारीख नहीं बता सकता, क्‍योंकि इसके लिए मुझे पहले सभी राज्य सरकारों से बात करके उनके सहयोग की आवश्यकता है।”

मैग्‍जीन से बात करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह आसान नहीं है, क्‍योंकि अगर आप एक बार फ्लाइट शुरू कर देते हैं तो इनको रोका नहीं जा सकता। उसने पूछा गया कि क्‍या ग्रीन जोन में ही फ्लाइट उड़ेंगी, जिसमें उन्‍होंने कहा कि ग्रीन जोन में ऑपरेशन आसान हैं, लेकिन अगर हम मेट्रो सिटी की बात करें तो वह सभी रेड जोन में हैं। हम उनको नहीं छोड़ सकते। इसके बारे में कुछ ही दिनों में निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते सभी प्रकार के यात्रायात पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे में सरकार ने नई दिल्‍ली से 15 जगहों से रेल को चलाने के लिए निर्देश तो जारी कर दिए हैं, अब हवाई यात्रा को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।