September 22, 2024

लाॅकडाउनः देहरादून में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना जरूरी, दुकानें सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी

देहरादून। लॉकडाउन के बीच कैंटोनमेंट क्षेत्रों को छोड़कर बिना एसी वाले कॉम्प्लेक्स की दुकानें सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी। इसके अलावा कॉस्मेटिक की दुकानों के साथ ही ऑटो मोबाइल स्टोर, कार एसेसरीज स्टोर आदि भी छह दिन खुलेंगे। लेकिन, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

इस संबंध में जिला प्रशासन देहराूदन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही आदेश के पाल को लेकर संबंधित विभागों को भी सख्त हिदायद दी गयी है कि लाॅकडाउन का पूर्ण पालन किया जाय। इसके साथ ही विभिन्न दुकानों की अलग-अलग कैटेगिरी बनाई गई है। जिसमें रोजाना और सप्ताह में तीन-तीन दिन खुलने वाली दुकानें, निजी कार्यालय आदि को शामिल किया गया है।

दुकानें जो रोज खुलेंगी

डिपार्टमेंटल, ड्राई फ्रूट्स, किराना स्टोर, पेट्रोल-डीजल पंप, पशु आहार एवं भूसा स्टोर, सभी प्रकार के निजी कार्यालय, पशु आहार एवं भूसा स्टोर, एलपीजी गैस एजेंसी, लैब एवं रसायनिक उपकरण, कन्फैक्शनर्स और बैकर्स (बिना रेस्टोरेंट के), किताबें एवं स्टेशनरी की दुकानें, दुग्ध एवं उससे बने उत्पाद (डेयरी), मीट की दुकानें (केवल लाइसेंस धारक),  कृषि एवं कृषि उपकरणों से संबंधित दुकानें (खाद, बीज एवं कीटनाशक रसायन सहित बारदानें की दुकानें), फल, सब्जी मंडी एवं फल-सब्जी की दुकानें, दवाइयों की थोक एवं फुटकर दुकानें (आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी दवाइयों एवं सर्जिकल उपकरणों की दुकानों समेत पशुओं की दवाइयों की दुकानें), फोटोकॉपी की दुकान, ट्रांसपोर्ट ऑफिस, मिठाई की दुकानें, (बिना रेस्टोरेंट के), नर्सरी, फूलों की दुकान, टायर पंक्चर की दुकान।

सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को यह दुकानें खुलेंगी

खाद्य पैकेजिंग सामग्री की दुकानें, कपड़े एवं रेडीमेड की दुकानें, दर्जी की दुकानें, चश्में की दुकानें, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल तथा टीवी की दुकानें (संबंधित उपकरणों, मरम्मत सहित), टैक्सी सर्विस (दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन फोन से बुकिंग की जा सकती है), रेडीमेड गारमेंट, होजरी, मर्चेंट शॉप, जूते बनाने एवं मरम्मत की दुकानें, खिलौने व गिफ्ट की दुकान, घड़ी की दुकान, खेल के सामान की दुकान, फर्नीचर की दुकान, बैकेज, सूटकेस स्टोर, साइकिल स्टोर,  ऑटो मोबाइल स्टोर, कॉमन सर्विस स्टेशन, वर्कशॉप, स्पेयर पार्ट्स स्टोर, कार एसेसरीज स्टोर, मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकानें (बिना एसी वाली), कास्मेटिक की दुकानें।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com